चौहान बने किया राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

चौहान बने किया राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण
चौहान नये किया राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

चौहान नये किया राजकीय चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

सोजतसिटी । उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान ने राजकीय चिकित्सालय सोजत सिटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  चौहान ने भण्डार कक्ष,नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र,आउटडोर ,इमरजेंसी ,लेबर रूम ,आईसीयू ,एस एन सी यू ,शिशु वार्ड ,मेडिकल वार्ड एवं सर्जिकल वार्ड की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता को भीषण गर्मी को देखते हुये मेडिकल तथा आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता बाबत आवश्यक दिशानिर्देश दिए साथ ही आउटडोर में डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने नये लेबर रूम एवं  नये लैबोरेट्री भवन एवं ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। एक ऑक्सीजन प्लांट जो बंद पड़ा है को जल्दी से जल्दी चालू करवाने के लिए कहा एवं भामाशाहो की मदद से अस्पताल में नवीन कार्य करवाने के निर्देश दिये । डीडीसी में सभी तरह की दवाइयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनों से  अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के लिए भी फीडबैक लिया जो संतोषजनक पाई गई। पार्किंग व्यवस्था ठीक करने के लिए भी निर्देश दिए। गर्मियों को देखते हुए मरीजों के लिए एयर कंडीशनर एवं कुलर अति शीघ्र शुरू करने के लिए भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता एवं नर्सिंग अधीक्षक श्री तारा राम चौधरी साथ रहे।