रोहट/पंचायत समिति में हुई साधारण सभा कि बैठक

रोहट/पंचायत समिति में हुई साधारण सभा कि बैठक
Photo the bhaswar times (dk@pali)

रोहट /पंचायत समिति में हुई साधारण सभा कि बैठक।

पाली/रोहट पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती सुनिता कंवर राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा के पूरक प्लान पर चर्चा कर उसे पारित किया गया, साथ ही क्षेत्र में सघन पौधारोपण कार्यकम चलाने की रूपरेखा तय की गई। बैठक में प्रथम बार आगमन पर विधायक भीमराज भाटी का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर प्रधान श्रीमती सुनिता कंवर राजपुरोहित ने कहा कि सभी गांवो में मनरेगा के कार्य आवश्यक रूप से प्रारम्भ किये जावे ताकि लोगो को रोजगार मिल सके। मनरेगा में नाडी तालाब खुदाई के साथ पौधारोपण, चारागाह विकास, बबूल झाडी कंटिग, मेड बंदी के कार्यों को प्राथमिकता दी जावे।

उन्होने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने व पर्यावरण सरंक्षण के लिए सघन पौधारोपण जरूरी है। हमें पौधारोपण का कार्यकम केवल लक्ष्य अर्जित करने तक न रख कर इसे वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करना जरूरी है। 

प्रधान राजपुरोहित ने क्षेत्र में पेयजल समस्या पर रोष जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया कि गांवो व ढाणियो में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जावे। जहां तक संभव हो वहा नियमित रूप से पाईप लाईन द्वारा पेयजल सप्लाई की जावे, जहां सभंव नहीं हो वहा टैंकरो से पेयजल आपूर्ति की जावे। उन्होने कहा कि जोधपुर से रोहट तक नई पाईप लाईन लगने के बाद भी पेयजल सप्लाई नही होना चिन्ता का विषय है। पाली से रोहट पेयजल सप्लाई डिमान्ड के अनुसार नही हो पा रही है ऐसे में शेष सप्लाई जोधपुर से रोहट तक होनी चाहिये, साथ ही पाली से रोहट तक लग रही नई डी. आई. पाईप लाईन के कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करावे। उन्होने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी नियमित करने के लिए विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया। इससे पूर्व उप प्रधान कानाराम पटेल, सरपंच भाकरीवाला अमराराम बैनीवाल, सरपंच खांडी जमगाल राम मेघवाल सहित जन प्रतिनिधियो ने क्षेत्र में पेयजल समस्या से अवगत करवाया, वहीं ढाबर सरपंच सायर राम सुथार ने खारडा बांध के आवक क्षेत्र में रूकावट को हटाने की मांग की।

इस दौरान बैठक में विधायक भीमराज भाटी, प्रधान श्रीमती सुनिता कंवर राजपुरोहित, उप प्रधान  कानाराम पटेल, सदस्यगण में  सोहनलाल गुणपाल,  लक्ष्मण राम खाण्डी, श्रीमती राखी, श्रीमती मोरकी देवी तथा सरपंचगण  जगमाल राम खाण्डी, अमराराम बेनीवाल भाकरीवाला,  अशोक कुमार कलाली,  दिलदार खान झीतडा,  राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित खुण्डावास, भगाराम पटेल चेण्डा, प्रकाश राम गढ़वाडा, श्रीमति ढलकी देवी सांवलता कला,  सायरमल सुथार ढाबर, श्रीमति गीगादेवी खारडा, उपखण्ड अधिकारी  अशोक कुमार, विकास अधिकारी  विकम सिंह, तहसीलदार  प्रकाश पटेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी  कार्तिक चारण, सहायक अभियन्ता  भैरूसिंह राजपुरोहित, सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग मुकेश राजपुरोहित, सहायक अभियन्ता विद्युत विभाग  विरेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता, पीएचईडी पुनम चौधरी, सहायक कृषि अधिकारी  राधेश्याम आदि