मेलों के पंजीयन संबधी हुइ आवश्यक बैठक

मेलों के पंजीयन संबधी हुइ आवश्यक बैठक
Photo the bhaswar times (dk@pali)

मेलों के पंजीयन संबधी हुइ आवश्यक बैठक

पाली/ जिला कलक्टर एल एन मंत्री की अध्यक्षता में आज बुधवार को उनके कक्ष में जिले में आयोजित होने वाले मेंलो को राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण में पंजीकृ्त कराने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। जिले मे आयोजित होने वाले धार्मिक ,सामाजिक , सांस्कृतिक एवं पशु मेले लोक जीवन को सुरक्षित तथा सुचारू प्रबंधन के लिये जिनमें सोनाणा खेतलाजी एवं गोडवाड महोत्सव उपखंड देसूरी व परशुराम महादेव मेला है। बैठक में जिला कलक्टर मंत्री ने इसके लिये उपखंड अधिकारी देसूरी को निर्देश दिये कि सम्बघित से संस्थाओ से प्रारूप में सूचना लेकर पंजीकृ्त करवाने के लिये भिजवाये जाये । साथ ही उन्होंने इन्हे तैयार कर आगामी कार्रवाई के लिये प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये व अन्य बिन्दृओ पर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

इस अवसर पर बैठक में उपखंड अधिकारी देसूरी , विवेक व्यास , संयुक्त निदेशक पशुपालन , डॉ मनोज पंवार , तहसीलदार देसूरी, हरेन्द्र सिंह , विकास अधिकारी देसूरी, भेरू सिंह , सी ओ , जितेन्द्र सिंह व अन्य संबधिंत विभागों के अधिकारी रहें।