विहिप बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम  जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

विहिप बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम  जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
Photo the bhaswar times

विहिप बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम  जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

पाली/विहिप बजंरग दल के द्वारा इस्लामिक आतकंवाद का पुतला फूंक कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।जिला सह मंत्री अनिल चौहान नें बताया कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय गत 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए,संपूर्ण देशवासियों में आक्रोश  है।बजरंग दल इस कायराना कृत्य की निंदा करते करता है। दल ने मुख्य मांग करते हुए कहा कि गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें। इस दौरान किशन प्रजापत, नरेंद्र माचर, प्रवीण परिहार , जगदीस सिंह , सुनील भंडारी, अनिल सोनी, रविंद्र चौहान, गौरव शर्मा, हरीश सोनी, किशन राव, परमेश्वर ई पाईसवाल, पदम सिंह मंडली, गजेंद्र सिंह रामासीया, रमेश थावानी, कमलेश मेवाडा, ऋतिक शर्मा, उर्मिला वेद, रेखा मालवीय, वर्षा आदि रहें।