पिछले24 घंटों में हुई देसूरी में सबसे अधिक बारिश 79 एमएम तक हुई दर्ज

पिछले24 घंटों में हुई देसूरी में सबसे अधिक बारिश 79 एमएम तक हुई दर्ज
Photo the bhaswar times (dk@pali)

पिछले24 घंटों में हुई देसूरी में सबसे अधिक बारिश 79 एमएम तक हुई दर्ज ।

पाली/ पिछले चौबीस घंटों के दौरान देसूरी उपखंड क्षेत्र में सर्वाधिक 79 एमएम एवं रोहट में न्यूनतम एक एमएम वर्षा दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग के नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रातः 8ः30 बजे तक देसूरी उपखंड क्षेत्र में सर्वाेधिक 79 एमएम बारिश दर्ज की गई।

  • बाली में 70 एमएम,
  • रानी में 57 एमएम,
  • जैतारण में 48 एमएम,
  • सुमेरपुर में 40एमएम,
  • मारवाड़ जंक्शन में 18 एमएम,
  • रायपुर में 9 एमएम,
  • सोजत में 8 एमएम,
  •  पाली उपखंड क्षेत्र में 2 एमएम तक 

                 बारिश दर्ज की गई।