लोटस पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी में आज ‘SciQuest Exhibition’ के साथ होगा मुद्रा ज्ञान पर विशेष सत्र

लोटस पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी में आज ‘SciQuest Exhibition’ के साथ होगा मुद्रा ज्ञान पर विशेष सत्र

लोटस पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी में आज ‘SciQuest Exhibition’ के साथ होगा मुद्रा ज्ञान पर विशेष सत्र

रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही 

सोजत सिटी। लोटस पब्लिक स्कूल, सोजत सिटी द्वारा 26 जनवरी 2026, गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ‘SciQuest Exhibition – Journey of Discovery’ का भव्य आयोजन विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से किया जा रहा है।

इस आयोजन में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी Science, IT एवं Robotics से जुड़े आकर्षक मॉडलों, प्रयोगों और नवाचारों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता एवं वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा, आत्मविश्वास और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है।

इस अवसर पर एक विशेष आकर्षण के रूप में प्रसिद्ध मुद्रा संग्राहक (Numismatist) श्री अंकित अग्रवाल विद्यार्थियों को अपनी दुर्लभ मुद्रा एवं सिक्कों की संग्रहणीय प्रदर्शनी के माध्यम से भारतीय व वैश्विक मुद्रा के इतिहास, महत्व एवं विकास के बारे में जानकारी देंगे। यह सत्र बच्चों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं रोचक रहेगा।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अभिभावकों, शिक्षाविदों एवं नगरवासियों से आग्रह किया गया है कि वे इस शैक्षणिक व प्रेरणादायक आयोजन में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करें, ताकि नन्हे प्रतिभागियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।

विद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में शैक्षणिक रुचि के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान का भी विकास होता है।