मेरा भारत मेरा वोट” थीम के तहत पदयात्रा आयोजित*
*राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “मेरा भारत मेरा वोट” थीम के तहत पदयात्रा आयोजित*
पाली 25 जनवरी। जिला प्रशासन के सानिध्य में मेरा युवा भारत, पाली द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर “मेरा भारत, मेरा वोट” थीम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी राजेन्द्र जाखड़ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना एवं फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता फैलाना रहा, जिसके तहत एक पदयात्रा आयोजित की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह द्वारा उपस्थित युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रथम बार मतदान के योग्य संजना कंवर अंजलि आदिवाल, ललिता पटेल, डिम्पल सोनी सहित 40 से अधिक युवाओं को कपड़े के थैले, टोपी एवं माय भारत बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात एडीएम डॉ. बजरंग सिंह एवं फर्स्ट टाइम वोटर हीना द्वारा पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पदयात्रा राजकीय बांगड़ विद्यालय से प्रारंभ होकर सूरजपोल अहिंसा सर्कल होते हुए कलेक्ट्रेट पाली में संपन्न हुई। पदयात्रा के दौरान “मेरा भारत मेरा वोट” के जयघोष के साथ लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
पदयात्रा में एनसीसी एनएसएस भारत स्काउट एवं गाइड आईटीआई एएनएम कॉलेज तथा माय भारत युवा मंडल के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम बार मतदान करने को लेकर युवाओं द्वारा अपने विचार भी व्यक्त किए गए।
कार्यक्रम का मंच संचालन उप जिला शिक्षा अधिकारी बलवीर सिंह राणावत द्वारा किया गया। पदयात्रा के दौरान एनएसएस जिला समन्वयक डॉ. महेन्द्र कुमार, एएनएम कॉलेज प्राचार्य के.सी. सैनी पूर्व जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव आईटीआई से कान्ता नवल नोरत्नमल भंवर सिंह राजपुरोहित मनीष सोमनानी सहित भारत स्काउट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पदयात्रा आयोजन में धनराज भाटी लक्ष्मी राजपुरोहित संतोष प्रजापत विध्या ललिता पटेल एवं हेमकिरण का विशेष योगदान रहा।