दौसा के हीरालाल महावर को राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड से किया सम्मानित
Hiralal,Mahawar,Dausa,honored,with,Rajasthan,Youth,Icon,Award
दौसा के हीरा लाल महावर को राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड से किया सम्मानित
दौसा जिले के रालावास निवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल महावर को राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान नशा मुक्ति, मतदाता, युवा,दिव्यांग,महिला सशक्तिकरण, खेल, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में वर्षों से किए जा रहे सतत और प्रभावशाली कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। यह राज्य स्तरीय सम्मान समारोह राजस्थान युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हुआ। जिसमें राज्य सरकार की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ युवा एंव खेल मंत्री और मुख्य सचिव नीरज के पवन द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्राफी और 1 लाख रूपये पुरस्कार राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया।
बता दे कि हीरा लाल महावर ने राइजिंग यूथ फाउंडेशन संस्था की स्थापना कर युवाओं को मंच प्रदान करना तथा सामाजिक कार्यों की शुरुआत एक साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से की थी। प्रारंभिक दौर में संसाधनों की कमी, आर्थिक चुनौतियाँ, सामाजिक उपेक्षा और युवाओं में व्याप्त नशे की प्रवृत्ति जैसी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कई बार जागरूकता अभियानों में सहयोग न मिलना और सीमित साधनों में कार्यक्रम आयोजित करना बड़ी चुनौती रही। लेकिन उन्होंने खुद उदाहरण बनकर, खेल और अनुशासन को माध्यम बनाते हुए युवाओं को जोड़ना शुरू किया।
उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया। कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5000 किलोमीटर की नशा मुक्ति पदयात्रा कर लाखों युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया, जो आगे चलकर इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ बच्चों और युवाओं को खेलों से जोड़कर सकारात्मक दिशा देने का उनका मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से सफल रहा। पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर चलाए गए। इस संघर्ष यात्रा में समाज का व्यापक सहयोग मिला। युवाओं, अभिभावकों, स्वयंसेवकों और सामाजिक संगठनों ने कदम-से-कदम मिलाकर साथ दिया। समय के साथ प्रशासनिक सहयोग भी प्राप्त हुआ— राइजिंग यूथ फाउंडेशन, युवा विभाग, खेल विभाग, भीम यूथ कल्ब, स्काउट-गाइड, एनएसएस और एनएसओ जैसी संस्थाओं के माध्यम से अभियानों को मजबूती मिली। उनके कार्यों के लिए उन्हें पहले भी गवर्नर अवार्ड, इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, एकता नेशनल यूथ अवार्ड, भीमरत्न अवार्ड, सद्भावना सम्मान, समर्पण युवा जाग्रति अवॉर्ड, प्राइड अॉफ यंग हिन्दुस्तान अवॉर्ड सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है।
राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड 2026 मिलने के बाद हीरालाल महावर ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य हर ब्लॉक स्तर पर खेल व नशा मुक्ति केंद्र, युवाओं के लिए प्रशिक्षण, ग्रामीण बच्चों को राष्ट्रीय खेलों तक पहुँच और पर्यावरण-आधारित आजीविका मॉडल विकसित करना है। उन्होंने इस सम्मान को राजस्थान के युवाओं की सामूहिक जीत बताते हुए भविष्य में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया |
इस उपलब्धि पर पूर्व जिला कलक्टर दौसा कमर चौधरी, वर्तमान जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, भामाशाह प्रहलाद मीना, दीपक पटेल, जिला युवा अधिकारी पूनम चौधरी, एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा निहालपुरा, सीओ स्काउट प्रदीप सिंह, जिला एनएसएस समन्वयक राकेश शर्मा, पूर्व जिला परिषद् सी.ओ नरेन्द्र मीणा, सोनू महावर अध्यक्ष भीम यूथ कल्ब रालावास सहित साथियों एंव दौसा मीडिया बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया |