एक लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ दो गिरफ्तार
अभियन्ता व टेक्नीशियन-प्रथम एक लाख 75 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार
जयपुर 28 जनवरी/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी धौलपुर ईकाई द्वारा आज बुधवार को कार्यवाही करते हुये राजेश कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता (ओएण्डएम) जयपुर डिस्कॉम धौलपुर द्वारा अपने कार्यालय के नरेन्द्र कुमार टेक्नीशियन प्रथम से आपसी मिलीभगत कर परिवादी को उसके निलम्बन से बहाल करने की एवज में 1,75,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि श्री राजेश कुमार वर्मा अधीक्षण अभियन्ता (ओएण्डएम) जयपुर डिस्कॉम धौलपुर द्वारा अपने मातहत नरेन्द्र कुमार टेक्नीशियन-प्रथम से मिली भगत कर परिवादी से उसको निलम्बन उपरान्त बहाल करने के लिए 2,00,000/- रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रामेश्वर सिह के सुपरविजन में जगदीश भारद्वाज पुलिस निरीक्षक एसीबी धौलपुर द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए परिवादी से इस मांग के अनुसरण में रिश्वती राशि 1,75,000/- रूपये आज परिवादी से नरेन्द्र कुमार टेक्नीशियन- प्रथम द्वारा अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय धौलपुर में बुलाकर प्राप्त करना एवं प्राप्त की गई 1,75,000/-रूपये रिश्वत राशि उसके कब्जे से बरामद होने एवं रिश्वत राशि प्राप्ती बाबत नरेन्द्र कुमार टेक्नीशियन-प्रथम द्वारा जरिये फोन अधीक्षण अभियन्ता को बताये जाने पर सहमति देने पर दोनो को गिरफ़्तार किया है।
ए.सी.बी. के महानिरीक्षक पुलिस श्री राजेश सिह के सुपरविजन में आरोपीगण से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। ए.सी.बी. द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।