जेसीआई पाली डायनेमिक के जूनियर विंग की खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

जेसीआई पाली डायनेमिक के जूनियर विंग की खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन।
@DKpali/पाली तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में प्रतियोगीयो छात्र - छात्रोंओ को खेल कौशल,सामाजिक सहयोग, संघर्ष और टीम वर्क का महत्व भी सिखाया।जूनियर जेसी अध्यक्ष तनय बम्ब ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में, विभिन्न खेलों जैसे खो - खो, शतरंज, रिले दौड़, केरम, संतोलिया, बॉलीबॉल, आदि में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर संस्था के 80 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया और उन्होंने अपने खेल कला को साकार किया। समापन में शहर के पर्यटनीय स्थल मानपुरा भाखरी पर ट्रैकिंग के माध्यम से किया ।जहां अन्य देवी देवताओ के मंदिरों के दर्शन किए।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व अध्यक्ष निमित लश्करी, वरुण सिंघल, संदीप मेहता, ललित मालू, प्रवीण तातेड़, अरविंद कवाड, नेहा मेहता, भारती गुप्ता, सुमित कवाड, अरिहंत सुंदेशा, अंशुल केडिया नेहल गुप्ता, आवीँ मेहता, श्रीजी दाधिच, सहित कई सदस्य रहे।।