सड़क सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर अभियान

सड़क सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर अभियान

रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा हेतु रिफ्लेक्टर अभियान

 जोधपुर /रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा ट्रैफिक पुलिस जोधपुर के सहयोग से तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) श्रीमती शालिनी राज के मार्गदर्शन में सर्किल इंस्पेक्टर तुलसी चौधरी जी एवं सर्किल इंस्पेक्टर सुनीता जी के निर्देशन में आज अखलिया सर्किल पर सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया।

इस अवसर पर वाहन चालकों से अपील की गई कि वे अपने वाहनों—विशेषकर ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रॉली ठेले एवं अन्य परिवहन वाहनों—पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएँ क्योंकि यह उनकी एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

रात्रि के समय अथवा कम रोशनी में रिफ्लेक्टर वाहन को दूर से दिखाई देने योग्य बनाते हैं जिससे पीछे से आने वाले वाहन समय रहते सतर्क हो जाते हैं और दुर्घटनाओं की संभावना में उल्लेखनीय कमी आती है। यह एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन इसके परिणाम जीवन रक्षक हैं।

रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की ओर से सभी वाहन चालकों से आग्रह किया गया कि वे—अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएँयातायात नियमों का पालन करें हेलमेटसीट बेल्ट एवं निर्धारित गति सीमा का ध्यान रखें

साथ ही यह भी अपील की गई कि इस संदेश को परिवार मित्रों एवं अन्य वाहन चालकों तक “मुंह से मुंह” (word of mouth) के माध्यम से पहुँचाएँ ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।इस कार्यक्रम में डॉ. राम गोयल एवं सर्किल इंस्पेक्टर तुलसी जी की विशेष उपस्थिति रही।मौके पर रोटेरियन डॉ. सुगंधा गोयल एवं रोटेरियन विजय चौधरी भी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की अध्यक्ष कावेरी बजाज ने कहा किसड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। रिफ्लेक्टर जैसे छोटे उपाय बड़े हादसों को रोक सकते हैं।

कार्यक्रम में सहायक गवर्नर रोटेरियन सोनल घोठी ने तीनों चरणों—पावटा सर्किल भादवासिया सर्किल एवं अखलिया सर्किल—में रिफ्लेक्टर लगाने के कार्य में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।इस अभियान में रोटरी क्लब के जिन सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई उनमेंरोटेरियन सुमन सिंहवी रोटेरियन मधुश्री राठी रोटेरियन नूपुर रोटेरियन रीता पिंकी वर्मा शेलू गुप्ता रेनू चौहान एवं श्वेता राठी शामिल रहे।