सड़क पर भरा पानी,आवागमन में हो रही परेशानी

सड़क पर भरा पानी,आवागमन में हो रही परेशानी
जयपुर बाईपास पर भरा बरसात का पानी

सड़क पर भरा पानी,आवागमन में हो रही परेशानी

दौसा। जयपुर लालसोट पुलिया से जयपुर रोड़ पर भरा पानी आवागमन में कॉलोनीवासियों को परेशानी हो रही हैं। साथ ही लालसोट से जयपुर के लिए लालसोट पुलिया से नीचे उतरते सड़क मार्ग पर पानी भरा होने के कारण आवागमन बंद हैं। इसी जयपुर सड़क मार्ग पर स्थित दो से तीन कॉलोनियों के रास्तों में भी पानी भरा होने के कारण वहां भी आवागमन बंद हैं। वहां स्थित दुकानदारों और कॉलोनीवासियों ने बताया कि हाईवे और जिला-प्रशासन यहां सड़क पर भरे पानी को निकासी की कोई व्यवस्था नही कर रहे हैं। अगर थोड़ी और बारिश हो जाए तो दुकानों और मकानों में पानी भरने की संभावना हैं। जयपुर सड़क मार्ग और कॉलोनी के रास्ते में पानी भरा होने से बच्चों का स्कूल आना-जाना भी बंद हो गया हैं। साथ ही मजदूरी करने जाते थे वे भी नही जा पा रहे हैं। दुकानदारों व कॉलोनीवासियों ने प्रशासन से पानी निकासी कर रास्ते को चालू करवाने की मांग की हैं। लोगो ने बताया कि जयपुर लालसोट पुलिया से ट्रक यूनियन तक ही नाला बना हुआ हैं। आगे नाला नही हैं। जितना नाला बना रखा है वो बारिश के पानी से भर कर पानी सड़क पर भी भर गया। बरसात का पानी निकालने का कोई रास्ता नही हैं। अगर नाला आगे तक बन जाए तो सड़क पर पानी नही भर सकेगा। सड़क पर पानी भरे रहने से दो पहिया वाहन चालकों और पैदल व्यक्ति को भी जयपुर की बीच सड़क से गुजरना पड़ रहा हैं। ऐसे में हादसे की आशंका बनी रहती हैं। क्योंकि जयपुर की बीच सड़क पर तो वैसे ही यातायात अधिक रहता हैं। बता दे कि आज से लगभग दस दिन पहले भी यहां सड़क पर पानी भर गया था। तब मोटर लगाकर पानी के ट्रेकर भर भर कर पानी निकाल कर सड़क से पानी को हटाया गया था। लेकिन अब दुबारा पुनः वही स्थिति बन चुकीं है सड़क पर पानी भर गया साथ ही कॉलोनी के जाने वाले रास्तो में भी पानी भर गया है। साथ ही दुकानों और मकानों में भी पानी भरने की संभावना बनी हुई हैं।