एक फैक्ट्री मे पनीर निर्माण एवं दूध क्रीम की बड़ी इकाइयों पर चिकित्सा विभाग ने कि छापा मार कार्रवाई

एक फैक्ट्री मे पनीर निर्माण एवं दूध क्रीम की बड़ी इकाइयों पर चिकित्सा विभाग ने कि छापा मार कार्रवाई
The bhaswar times @photo

एक फैक्ट्री मे पनीर निर्माण एवं दूध क्रीम की बड़ी इकाइयों पर चिकित्सा विभाग ने कि छापा मार कार्रवाई।

पाली /चिकित्सा विभाग की टीम ने पनीर व दूध क्रीम इकाइयों पर की कार्रवाई, लिए सैंपल, दिए और आवश्यक  निर्देश भी दिए गए

जिले भर में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने दीपावली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों की बढ़ी हुई खपत को देखते हुए मिलावट की रोकथाम के लिए गठित दल ने मंगलवार को पाली औद्योगिक क्षेत्र में पनीर निर्माण एवं दूध क्रीम की बड़ी इकाइयों पर छापा मार कार्रवाई की गई। जिसके तहत रिको एरिया में वैरायटी इंडस्ट्रीज निर्माण एवं विक्रय इकाई से पनीर एवं दूध क्रीम का नमूना जांच के लिए लिया गया। सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल के नेतृत्व में की गई कारवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद कुमार, भूराराम गोदारा, नारायण सिंह, ऑपरेटर ओमप्रकाश प्रजापत, किशन सिंह, नारायणलाल मौजूद रहे।

वर्जन -सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आगे भी कारवाई जारी रहेगी। सीएमएचओ ने बताया कि सभी सैम्पलों को जांच के लिए जोधपुर भेजा गया है। टीम ने खाद्य व्यापारियों को दुकानों में साफ सफाई को विशेष ध्यान रखने तथा स्वच्छता रखने तथा खाद्य वस्तुओ को ढककर रखने के लिए  भी पाबंद किया गया।