मारवाड़ निंबली आग की सूचना पर मचा हड़कंप

मारवाड़ निंबली आग की सूचना पर मचा हड़कंप
मारवाड़ निंबली आग की सूचना पर मचा हड़कंप

मारवाड़ निंबली आग की सूचना पर मचा हड़कंप

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड आउवा  आईओसीएल कोट आईओसीएल राजोला,गेल इंडिया नासीराबाद जीआईजीएल कंटालिया के संयुक्त तत्वाधान मे ऑफसाइट आपदा प्रबंधन

निंबली (मांडा) गाँव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड आउवा, आईओसीएल कोट, आईओसीएल राजोला,गेल इंडिया नासीराबाद, जीआईजीएल कंटालिया के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को ऑफसाइट आपदा प्रबंधन मोकड्रिल की गयी । जिसमे जेसीबी चालक द्वारा पाइपलाइन को क्षति पहुचाने से हुए लीकेज की सूचना मिलते ही सभी कंपनीयों के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुची । लीकेज को दुरुस्त करते समय अचानक आग लग गयी जिस पर तुरंत प्रभाव से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आग पर काबू पाया । आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पाली, सोजत, मेडिकल टीम मारवाड़ जंक्शन तुरंत पहुचे।  आईओसीएल कोट के उप महाप्रबंधक विवेक शुक्ला ने पाईपलाइन के लीकेज  के दौरान आग लगने की स्थिति में सुरक्षा की तैयारियों व आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोक ड्रिल करवाया गया । इस मौके पर मारवाड़ जंक्शन तहसीलदार वीरेंद्र जी, सिरियारी एसएचओ श्री महिपाल जी, मारवाड़  बीसीएमओ जीत गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि निंबली मांडा हनुमान सिंह, एचपीसीएल  वरिष्ठ प्रबन्धक श्री जहाँगीर नदाफ,  आईओसीएल राजोला प्रबन्धक हिमांशु जी, गेल इंडिया प्रबन्धक हिमांशु शर्मा जीआईजीएल प्रबन्धक मोहित जी, एचपीसीएल प्रबन्धक महेंद्र मीना मौजूद रहे ।  प्रशासन ने अधिकारियों की तत्परता एवम् सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी ।