द भास्वर टाईम्स की खबर का हुआ असर,सड़क किनारे पुनः बनाई जा रहा सड़क

The,news,The,Bhaswar,Times,had,an,impact,the,road,being,rebuilt,the,roadside

द भास्वर टाईम्स की खबर का हुआ असर,सड़क किनारे पुनः बनाई जा रहा सड़क
सड़क किनारे पुनः बनाई जा रही सड़क

द भास्वर टाईम्स की खबर का हुआ असर, सड़क किनारे पुनः बनाई जा रही सड़क 


दौसा। सिविल लाइन में कुछ दिनों पहले सड़क की चौड़ाई करने के लिए दो से तीन फीट के लगभग सड़क चौड़ी कर सड़क बनाई गई थी। कुछ दिन बीतने के बाद वहां से गुजर रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली में से एक खाली ट्रैक्टर सड़क बैठ जाने के कारण ट्रॉली पलट गई थी। सड़क बैठने का मुख्य कारण था। कि ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क नीचे से खोखली और पोली थी।  जिसके कारण ट्रैक्टर पलट गया था। ट्रैक्टर का पिछली टायर जमीन के अंदर धस गया था। द भास्वर टाईम्स ने इसकी खबर लगाकर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के कुछ दिन बाद ही जिला प्रशासन ने पुनः सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है।