कांस्टेबल ने किया सुसाइड

कांस्टेबल ने किया सुसाइड।
पाली/ के औद्योगिक नगर थाने में मंगलवार देर रात को ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे से पूरा पुलिस महकमा शोक में डूबा हुआ है।औद्योगिक नगर थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया की पाली जिले के लापावास गांव (शिवपुरा) निवासी 27 वर्ष भरत चौधरी वर्तमान में औद्योगिक थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। और मंगलवार रात को थाने में संतरी की ड्यूटी पर लगा था। जिसने रात करीब डेढ़ बजे सर्विस राइफल (एसएलआर) से खुद को गोली मार दी जिससे उसको मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट भी मौके पर पहुंचे।मृतक की बॉडी बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई गई।