साबरमती दौलतपुर चौक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ! 7 मार्च को सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर होगा ठहराव

साबरमती दौलतपुर चौक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन ! 7 मार्च को सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर होगा ठहराव
एक्सप्रेस ट्रेन का 7 मार्च को सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर होगा ठहराव ।
Editor@thebhaswartimes.com
पाली/सोजतरोड़( द भास्वर टाईम्स News Network) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव द्वारा सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर साबरमती से दोलतपुर चौक इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन ( ट्रेन संख्या 19411/12 ) का सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर 7 मार्च 2024 को ठहराव के आदेश जारी किए ।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री,अश्विनी कुमार वैष्णव,रेल बोर्ड अध्यक्ष,उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक जयपुर,अजमेर डिविजन मैनेजर व रेलवे के समस्त उच्च अधिकारियों को सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर अप डाउन साबरमती - दौलतपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस का 7 मार्च 2024 ठहराव दिए जाने पर हार्दिक आभार बहुत धन्यवाद ।
पी पी चौधरी सांसद पाली लोकसभा के अपने संसदीय क्षेत्र पाली के 10 वर्षों के अंतिम कार्यकाल में सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर साबरमती दौलतपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पर हार्दिक आभार ।
भाजपा जिला संयोजक पाली,रेलवे क्षेत्रीय यात्री सेवा समिति सोजत रोड के अध्यक्ष कुंदन सिंह पंवार ने इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, उत्तर पश्चिम रेल्वे महाप्रबंधक,रेल्वे प्रबधक व रेल्वे उच अधिकारियों से माग करते रहे हैं ।सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन का 7 मार्च को ठहराव पर हार्दिक अभिनन्दन व आभार ।
सोजत रोड रेल्वे स्टेशन पर इंटर सिटी ठहराव को सांसद,विधायक,भाजपा जनप्रतिनिधि,भाजपा पद अधिकारी व रेल्वे के अधिकारीयो के द्वारा 7 मार्च शाम 4 बजे इंटर सिटी एक्सप्रेस को हरी दिखाकर रवाना किया जायेगा ।
सभी भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।