कोतवाली थाने में सीएलजी की हुई बैठक कई लोग रहे मौजूद

कोतवाली थाने में सीएलजी की हुई बैठक कई लोग रहे मौजूद
Photo the bhaswar times

कोतवाली थाने में सीएलजी की हुई बैठक कई लोग रहे मौजूद।

 जिले में आगामी दिनों में बकरा ईद को लेकर शुक्रवार को कोतवाली थाने में सीएलजी की बैठक का आयोजन हुइ जिसमें एसडीएम अशोक बिश्नोई, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह व कोतवाली थाना प्रभारी किशोर सिंह भाटी ने सदस्यों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने को लेकर विस्तृत वर्णन किया गया।

पाली/शहर में बकरा ईद को लेकर शुक्रवार को कोतवाली थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठकर रखी गई। जिसमें उपखंड अधिकारी बिश्नोई, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह कोतवाली थाना प्रभारी किशोर सिंह भाटी ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने को लेकर चर्चा की। बैठक में बकरा मंडी को लेकर चर्चा हुई. अधिकारियों ने बकरा मंडी के लिए दो स्थान तय किए। जिसमे एक रांगड़िया मोहल्ला दूसरा हैदर कॉलोनी है। साफ-सफाई को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसी दौरान नगर परिषद के उपसभापति ललित प्रीतमानी, समाजसेवी भंवर चौधरी, एडवोकेट शाबिर खान, अमजद अली रंगरेज़, अम्बालाल सोलंकी, अजीज फौजदार, भूपेंद्र खेड़ा, हाजी उमर लोहार, सलीम मिस्किन, शहीद पिनु, विजयराज सोनी व सीएलजी सदस्य रहें।