कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस में पार्सल में रखे सोने के आभूषण चुराने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस में पार्सल में रखे सोने के आभूषण चुराने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
pali/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पाली के शास्त्री नगर निवासी बाबूलाल सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर कर बताया कि वह आर्डर पर सोने चांदी के आभूषण तैयार करता है उसने अजमेर के ग्राहक राजेश शर्मा के आर्डर पर उसने आभूषण तैयार किया जो तैयार होने के बाद पाली के रोडवेज बस में पार्सल रखवाया। जिस पर बस के अजमेर पहुंचने से पहले पार्सल किसी ने चोरी कर दिया ड्राइवर द्वारा खूब ढूंढने की कोशिश की लेकिन नहीं मिला। पीड़ित द्वारा दी रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई संपत राज की टीम द्वारा तकनीकी वह आम सूचना संकलन की तो पता चला कि ड्राइवर के अलावा बस में सवार सज्जन सिंह को सोने के आभूषण की सूचना थी। तो वही आरोपी सज्जन सिंह बिलाड़ा मोड़ पर उतर गया पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता से आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसने आभूषण चुराना स्वीकार किया।