शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में लगी आग

शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में लगी आग ।
पाली में कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडिया रोड जिला उद्योग केंद्र के पीछे की तरफ स्थित एक फैक्ट्री में देर रात को आग लग गई। सूचना पर दमकलकर्मी पहुंचे। 4 दमकलों ने 20 फेरे कर 8 घंटे में आग पर काबू पाया। सोमवार सुबह 10.30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पाया पुलीस जानकारी के अनुसार पाली शहर के जिला उद्योग केंद्र के पीछे से मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र में चम्पालाल जैन की गजेन्द्र टेक्सटाइल स्थित है। जहां सोमवार रात करीब 2 बजे आग लगने की सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।आग फैक्ट्री में बने फोल्डिंग हॉल और माल स्टॉक रूम में लगी। आग पर काबू पाने के लिए सड़क की तरफ बनी हॉल की दीवार की दो खिड़कियां दमकलकर्मियों ने तोड़ी और वहां से आग बुझाने का प्रयास किया।
आग इतनी तेज थी कि रात 2 बजे से सोमवार सुबह 10 बजे तक 4 दमकलों ने करीब 20 फेरे किए। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग से फैक्ट्री के हॉल में रखे कपड़े के थान जल गए।