श्री संघ सभा कार्यकारणी  कि हुई बैठक अध्यक्ष एवं सचिव चुने सर्वसम्मति से

श्री संघ सभा कार्यकारणी  कि हुई बैठक अध्यक्ष एवं सचिव चुने सर्वसम्मति से
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 श्री संघ सभा कार्यकारणी  कि हुई बैठक अध्यक्ष एवं सचिव सर्वसम्मति से चुने गए।

पाली/ जैन समाज की सर्वोच्च संस्था श्री संघ सभा की कार्यकारिणी मीटिंग में सर्वसम्मति से अध्यक्ष रमेश मरलेचा, सचिव उत्तमचंद मुथा, कोषाध्यक्ष रमेश सांड, सहसचिव सज्जन धारोलिया को चुना गया । श्री संघ सभा के निवर्तमान सचिव कांतिलाल संखलेचा ने बताया कि श्री संघ सभा कार्यकारिणी की मीटिंग श्री संघ सभा भवन बागर मोहल्ला में हुई ,जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का सर्वसम्मति से चयन किया 

 मीटिंग में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव ने सामाजिक नियमों की पालना एवं निर्माणाधीन श्री संघ सभा भवन को सभी के सहयोग से पूरा करने को अपनी प्राथमिकता बताया।  निवर्तमानमें  अध्यक्ष आनंदराज गांधी, धनराज खाटेड, हुकमीचंद संचेती, रूप कुमार चोपड़ा, मुनीश्वर मोदी ,नरेंद्र पंच ,सज्जन राज गुलेच्छा, विनय कुमार भंसाली ,दिलीप मेहता, गौतम चंद छाजेड़, मदनलाल गेमावत, छगन सालेचा,महावीर मेहता, विनय बम्ब आदि रहें।