कैबिनेट मंत्री कुमावत दो दिन रहेंगे पाली दौरे पर।

Cabinet Minister ,Kumawat, will, be ,on ,Pali tour ,for, two, days.

कैबिनेट मंत्री कुमावत दो दिन रहेंगे पाली दौरे पर।
Photo the bhaswar times (dk@pali)

कैबिनेट मंत्री कुमावत दो दिन रहेंगे पाली दौरे पर।

पाली। पशुपालन विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को पाली आएंगे। वे शनिवार प्रात जयपुर से सुमेरपुर पहुँचेंगे वे यहां गांव चलो अभियान के तहत दुजाणा गांव पहुचेंगे जहाँ वे स्थानीय ग्रामीणों से रूबरू होते हुए गांव में ही रात्रि विश्राम करेंगे, अगले दिन रविवार को वे किरवा,लच्छानाड़ा एवं पाली शहर में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे तथा रविवार दोपहर जोधपुर प्रस्थान कर जाएंगे।