किसानों के हित में विधायक भाटी ने विधायक कोष से दिये 20 लाख सरदार समंद खारड़ा बांध की नहरों की होगी मरम्मत

किसानों के हित में विधायक भाटी ने विधायक कोष से दिये 20 लाख सरदार समंद खारड़ा बांध की नहरों की होगी मरम्मत।
पाली-पाली विधानसभा क्षैत्र के विधायक भीमराज भाटी ने रोहट क्षैत्र के किसानों के लिये सरदार समंद और खारड़ा बांध की क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत के लिये अपने कोष से 20 लाख की अनुशंषा की। कांग्रेस नेता मदनसिंह जागरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक भीमराज भाटी ने सरदार समंद बांध की नहरों की मरम्मत के लिये 12 लाख एवम खारड़ा बांध की नहरों हेतु 8 लाख की अनुशंषा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को अपना पत्र सौंपा।दोनों बांधों की नहरें पूर्व में कई वर्षों से क्षतिग्रस्त थी और क्षैत्र के किसानों को बांध की सिंचाई से पहले नहरें मरम्मत करवाने की सख्त आवश्यकता थी। अब नहरें मरम्मत होने पर किसानों को अधिक मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।
इन -इन गावों के किसानो होंगा फायदा
खारड़ा, गाजनगढ़, बाण्डाई, चोटिला, बिठू, मोरिया एवम सरदार समंद के काश्तकार, काला पीपल की ढाणी, झींतड़ा, भाकरीवाला, मंडली दर्जियान माड़पुरिया ढाबर दुदिया अरटीया पिपलिया की ढाणी , इंद्रको की ढाणी आदि अनेक गांवों के किसानों को लाभ होगा।
जताया आभार
विधायक भाटी द्वारा किसान हित में 20 लाख देने पर क्षेत्र के किसान चंदन भारती, पूनाराम देवासी, पूरण बावरी, जोगसिंह बिठू, भंवरसिंह बाण्डाई, चोटिला सरपंच महान पराक्रमसिंह, माणकलाल गर्ग, मांगीलाल बंजारा, ओमाराम बंजारा, गोरूलाल हीरागर, पोलाराम सुथार, मांगुसिंह राजपुरोहित, जवाहरलाल जाट, हरिराम सीरवी तुलसा राम सीरवी, चेतन जाट, सरपंच अमराराम बेनीवाल भाकरीवाला सहित अनेक किसान एवं जनप्रतिनिधियों ने विधायक भीमराज भाटी का आभार व्यक्त।