जोधपुर की दिव्या की मौत के मामले में पाली में किया माली समाज ने प्रदर्शन

जोधपुर की दिव्या की मौत के मामले में पाली में किया माली समाज ने प्रदर्शन
Photo the bhaswar times

जोधपुर की दिव्या की मौत के मामले में पाली में किया माली समाज ने प्रदर्शन

पाली/जोधपुर की दिव्या की मौत के मामले में पाली में  माली समाज ने प्रदर्शन किया गया जोधपुर के तिंवरी नया बेरा निवासी छात्रा दिव्या का शव रोहट क्षेत्र में रेलवे ट्रेक पर मिलने के बाद पाली के माली समाज के लोग भी आक्रोशित हो गए। उन्होंने इस घटना के विरोध में शहर में रैली निकाली तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर पहुंच आरोपियों की गिरफ्तारी व निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बाद में समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा। 

पुलीस अधीक्ष्क ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच ग्रामीण डिप्टी रतनाराम देवासी को सौंपी ।उन्हें जल्द मामले की जांच करने  के आवश्यक निर्देश दिए गए।

इधर माली समाज ने मामले में तुरंत कार्रवाई को लेकर समाज के प्रतिनिधिमंडलो नेआगामी 6 मई को महापडाव की बात कही । इस दौरान गणपतराम सांखला, टीकमचंद परिहार, ओमप्रकाश सोलंकी, मदनलाल देवड़ा, समुद्रसिंह परिहार, अरविंद सांखला, रणछोड़सिंह गहलोत, अशोक देवड़ा, रणछोड़ परिहार सहित रहें।

 रिपोर्ट by पवन पाण्डे