मनी वाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र की तरफ से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगो को किया जागरूक

मनी वाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र की तरफ से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए लोगो को किया जागरूक।
पाली/पाली ब्लॉक के सोनाईमाझी ग्राम पंचायत में भारतीय रिजर्व बैंक व नाबार्ड के तत्वधान में जिला अग्रणी बैंक के मार्गदर्शन एवम क्रिसिल फाउंडेशन की ओर से संचालित मनी वाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र की ओर से शनिवार को सोनाईमाझी गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमे केंद्र प्रबंधक चंद्रकांत ने ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता के लिए साइबर फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी के शिकार होने से बचने व बीमा , बचत, व निवेश के बारे में जानकारी दी , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , सुकन्या समृद्धि योजना , अटल पेंशन योजना ,से अवगत करवाया ।।कैंप में बताया की पंचायत स्तर पर विलेज प्रोफाइल भरने व डिमांड सर्वे किया जाएगा ,
इस दौरान कैंप एसबीआई बि.सी. धारक कमलेश पंवार,मूलदास, अमराराम देवासी , लीला देवी , सीता देवी , कमला , संतोष देवी , धापू देवी , खुसाल भाटी इत्यादि रहे।