पुलिस ने 24 घंटो में मर्डर का किया खुलासा

पुलिस ने 24 घंटो में मर्डर का किया खुलासा
पाली/पत्नी द्वारा चंद हजार रुपय घर से चोरी करने के शक में डंडे से पीट-पीट कर हत्या करने और हत्या को हादसे का रूप देने के लिए सबूत नष्ट और सड़क हादसे में पत्नी की मौत की कहानी रचने के आरोपी पति दिलीप प्रजापत को मंगलवार देर शाम को गिरफ्तार किया और हत्या के बाद सबूत नष्ट करने के आरोप में मृतका के देवर गोपाल प्रजापत को भी गिरफ्तारी किया गया।
ट्रांसपोर्ट थानाप्रभारी अनिता रानी ने बताया कि पाली की 20 मई 2024 की शाम करीब 5 बजे पाली सुंदर नगर विस्तार (भैरव नगर) में रहने वाली 28 वर्ष की यशोदा को उसका पति दिलीप प्रजापत बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर को बताया कि नया गांव ओम हॉस्पिटल के निकट बाइक से नीचे गिरने से उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई। डॉक्टर ने बॉडी पर मारपीट के निशान देखे तो शक हुआ और पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की बॉडी की जांच की ओर उसके पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।मामले में चावंडिया कलां जैतारण निवासी मृतका की मां शांता बेन पत्नी चेनाराम प्रजापत ने घटना को लेकर थाने में रिपोट दी। जिसमें बताया कि उसकी बेटी यशोदा की उसके पति दिलीप प्रजापत पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत ने बेरहमी से पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई और सबूत मिटाने और हत्या को हादसा बताने का प्रयास किया।
पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मंगलवार देर शाम को आरोपी पति दिलीप प्रजापत पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत को गिरफ्तार किया।
घर में बिखरे खून को साफ करने, खून से सने मृतका के कपड़े छुपाने के आरोप में मृतका के देवर गोपाल प्रजापत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।