युवा मित्रो ने संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

युवामित्रो ने संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन।
प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में लगे राजीव गांधी युवा मित्रों को भजनलाल सरकार ने आते ही हटा दिया, इस मुद्दे को लेकर पूरे प्रदेश भर के हजारों युवा मित्रों ने राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर 72 दिन धरना भी दिया था जिसमें सरकार के मंत्रियों के घर अनशन से लेकर सात दिन तक भुख हड़ताल भी की थी, युवा मित्र संघर्ष समिति पाली के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार नेतरा ने बताया कि धरने के अंतिम दिन संघर्ष समिति के साथी जयपुरिया हास्पिटल के पास पानी की टंकी पर चढ़ गये थे, इसके बाद सरकार ने युवा मित्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता कर लोकसभा की आचार संहिता खत्म होने के बाद तुरंत युवा मित्रों की सेवा पुनः बहाल करने का आश्वासन भी दिया लेकिन अब आचार संहिता हटने के बाद भी सरकार अपने वादे के मुताबिक युवा मित्रों को बहाल करने में आनाकानी कर रहीहैं सरकार!
पाली/पाली जिले के युवा मित्रों में काफी आक्रोश है! प्रदेश संघर्ष समिति के आव्हान पर पूरे पाली जिले के सभी युवा मित्रों ने जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार नेतरा के नेतृत्व में आज पाली में संभागीय आयुक्त डाॅक्टर प्रतिभा सिंह को ज्ञापन दिया! यदि इसके बाद भी सरकार कोई उचित कदम नहीं उठाती हैं तो पूरे जिले भर के युवा मित्र जयपुर कूच करेंगे! जिलाध्यक्ष नेतरा ने बताया कि चाहे कोई भी सरकार हो उसका मकसद युवाओं को रोजगार देने का होना चाहिए! भजनलाल सरकार ने आते ही पूरे राज्य भर के 5000 परिवारों के पेट पर लात मारकर ये अपनी उपलब्धियां गिना रही है जो कि बेहद दुखद है ये युवा मित्र गरीब, मजदूर और किसान पुत्र हैं ये अपना रोजगार पुनः लेकर ही रहेंगे! नेतरा ने बताया कि बहुत से युवा मित्रों का पारिवारिक गुजारा इसी रोजगार से चलता था परन्तु सरकार ने बेरोजगार कर दिया जिसके चलते युवा मित्रों के रोजी रोटी पर संकट मंडराने लगा है। युवा मित्र अपने हक और अधिकार के लिए अंतिम छोर तक लड़ेंगे ये बात सभी युवा मित्रों ने संयुक्त रूप से कही है! नेतरा ने स्पष्ट एवं कडे शब्दों में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि युवा मित्रों के हक एवं अधिकारों का हनन हरगिज नहीं होने देंगे! ज्ञापन से पूर्व युवा मित्रों ने अपनी मांगों और नारों की स्लोगन लिखी तख्तियां की रैली भी निकाली!
महिला युवा मित्रों ने बताया कि उनका रोजगार छिनने से घरों में रोजी रोटी का संकट हो गया है! सरकार को महिला हित में तुरंत प्रभाव से सोचते हुए युवा मित्रों को तुरंत बहाली देनी चाहिए!
इस दौरान सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज परमार, बाली ब्लॉक से नरपतसिंह, रानी ब्लॉक से सरोज कुमारी, मारवाड़ जंक्शन किशोर प्रजापत, पाली ब्लॉक से मोहसिन अली डायर, रोहट ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाशराम पंवार, सोजत ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिंह दादाई, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष शीतल कुमारी, रजिया हुसैन पाली, सुनीता शर्मा, रिया मीणा, कंचन सोनी, गंगा खटीक, पायल वैष्णव, लक्ष्मी कुमारी आदि।