कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा को दिया टिकट

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा को दिया टिकट
दौसा/कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए दौसा से विधायक मुरारीलाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है। दौसा लोकसभा से उम्मीदवार बनाए गए मुरारीलाल मीणा 4 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके है। विधानसभा चुनाव 2003 में बांदीकुई से बसपा के सिंबल पर पहली बार विधायक चुने गए थे। वर्ष 2008 में दौसा से दूसरी बार बसपा के सिंबल पर चुनाव जीते थे। फिर 2013 में कांग्रेस का टिकट मिला। लेकिन भाजपा के शंकर शर्मा से मुरारीलाल मीणा को शिकस्त मिली। उसके बाद 2018 के चुनाव में शंकर शर्मा को हराकर फिर से जीत हासिल की। विधानसभा चुनाव 2023 में चौकी बार विधायक चुने गए। लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुरारीलाल मीणा को उम्मीदवार बनाए जाने पर मीणा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा उम्मीदवार बनाने के लिए मै पार्टी हाईकमान का आभार जताता हुँ। पिछले चुनाव में भी मेरी पत्नी सविता को टिकट मिला था और वे राजस्थान में सबसे कम वोटों से चुनाव हारी थीं। मीणा ने कहा कि ऐसे में अबकी बार पार्टी ने जन भावनाओं के अनुरूप टिकट दिया हैं। उन्होंन कहा कि मै पार्टी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। लोकसभा उम्मीदवार बनने के पीछे मेरी सोच पूरे दौसा लोकसभा क्षेत्र में दौसा विधानसभा क्षेत्र कि तर्ज पर विकास को विस्तार देना हैं।