प्रत्येक सही निर्णय लक्ष्य को आसान बनाता है यही उद्गार कुमार सिंघवी

प्रत्येक सही निर्णय लक्ष्य को आसान बनाता है यही उद्गार हैं हेमन्त कुमार सिंघवी
द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज़ नेटवर्क
सोजत/प्रत्येक सही निर्णय लक्ष्य को आसान बनाता है यह उद्गार भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के नवनियुक्त जिला सहप्रभारी हेमन्त कुमार सिंघवी ने महिलाओं एवं बच्चों के संस्कार शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए उन्होंने कहा कि हमारा हर पल अपने लक्ष्य की ओर लेकर चलने वाला होना चाहिए जीवन में विभिन्न अवसर ऐसे आते हैं जहां हम भाव आवेश में आकर लक्ष्य के अतिरिक्त कार्यों में उलझ जाता है जिससे दूर रहना चाहिए अन्यथा हम अपने लक्ष्य को भूलकर आने वाली बाधाओ और अन्य मार्गों पर भटक जाएंगे हमें नकारात्मक विचारों से दूर जाकर केवल लक्ष्य की ओर सकारात्मक रहना चाहिए दुनिया में कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है जिसे प्राप्त नहीं किया जा सकता केवल योजना बद्ध तरीके से आगे बढ़ाने से लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सकता है। इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक लीलावती आर्य ने कहा कि हमारी संस्कृति में प्रत्येक कार्य करने की विधि निश्चित है करने की विधि निश्चित है इस विधि के अनुसार हमें हमारे जीवन का पालन करना चाहिए मानव मात्र के लिए 16 संस्कार की विधि बताई है, गर्भाधान, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, विद्यारंभ, कर्णवेध, यज्ञोपवीत, वेदारम्भ, केशान्त, समावर्तन, विवाह तथा अन्त्येष्टि संस्कारों का विधि पूर्वक पालन करने से ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी स्नेहलता लड्ढा, शीला सुराणा, सविता रानी, चेष्टा तोषनीवाल, मन्जु मेहता, जया रामचंदानी, भव्या रांकावत, तान्या लखानी, कृष्णा, लव्या, कपिल सोनी, कुलदीप परिहार, विहान शर्मा, रघुवीर सोनी, निखिल टांक, तन्मय सिंह, धर्मेश टांक, प्रिंस बोराणा, कृष्ण माहेश्वरी, खुशी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।