पानी कि निकासी कम होने के कारण ज्यादा बारिश में जन जीवन अस्त व्यस्त नदी के तेज बहाव से कस्बो में भरा पानी

पानी कि निकासी कम होने के कारण ज्यादा बारिश में जन जीवन अस्त व्यस्त नदी के तेज बहाव से कस्बो में भरा पानी
Photo the bhaswar times (dk@pali)

 पानी कि निकासी कम होने के कारण ज्यादा बारिश में जन जीवन अस्त व्यस्त नदी के तेज बहाव से कस्बो में भरा पानी।

पाली/ प्रदेश के पाली जिले निकट रानी उपखण्ड के नाडोल में हाल ही स्थिति सही नही है मोहलेवासियो का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। लोगो का कहना हैं कि नाले का निकासी द्वार छोटा होने के कारण पानी आस - पास के क्षेत्रों में भराव क्षमता अधिक होने के कारण पानी घरों तक पहुंच जाता हैं जिससे लोगो का आना जाना दुर्भर हो जाता हैं।                                              नाडोल निवासियों ने बताया कि कई वर्षो से बरसाती पानी का भराव बना रहता, यह भारमल नदी के कारण आए वर्षा ऋतु के समय में यह चारभुजा मंदिर,मेघवालो का वास, शितलामाता गली, एसबीआई बैक के सामने,झिलवाडी,नई आबादी, क्षैत्र मे हर वर्ष बरसात का पानी गलियो मे भर जाता जिससे आने जाने मे कई कठिनाइयो का सामना करना पडताहै ।

          घरों तक पानी आने का मुख्य कारण 

मंगलवार को सुबह से मुछलाधार बारिस से मेघवालो के बडला वाला वास,चौधरीयो के दरवाजे मे बरसाती पानी भारमल नदी पर बनाये संकडे पुलो के कारण एवं नदी के पानी की निकासी सही नही होने कारण पानी मोहल्लो मे घुस जाता पिछले वर्ष बिपरजार्य के बाद आशापुरा माताजी गेट के पास वाला पुलिया श्रतिग्रस्त हो गया था उसके स्थान पर देवयानी जांगीड उप खण्ड अधिकारी देसूरी ने 8 बडे नाले वाले पुलिये बनाने का आश्वाशन दिया था । वर्तमान ग्राम पंचायत ने इसी नदी पर एक हजार फुट मे दो पुलिया और दो रपट बना कर कस्बे मे बरसाती पानी के भराव को बढावा दे कर लोगो को परेशानी मे डाल दिया। 

रिपोर्ट by कस्तूरचंद (नाडोल)