मंगल गीतो कि धुन से गूंजा खोडिया बालाजी मंदिर- भक्तो ने चढाई ध्वजा

मंगल गीतो कि धुन से गूंजा खोडिया बालाजी मंदिर- भक्तो ने चढाई ध्वजा।
पाली/गाजे बाजे के साथ खोडिया बालाजी मंदिर में भव्य ध्वजारोहण किया गया।राठी परिवार के बालगोपाल राठी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामेश्वर लाल,बद्रीनारायण,श्यामसुंदर,अनीश राठी परिवार द्वारा भादवा सप्तमी मंगलवार को ध्वजा रोहण किया गया। मंदिर में फूलों की सजावट की गई एवम गाजे - बाजे के साथ महिलाए मंगल गीत गाकर ध्वजा चढ़ाई ।
इस मौके पर गिरधारीलाल,नंदकिशोर,जुगलकिशोर,तरुण तोषनीवाल,गिरीश,आदित्य,रक्षित,आयुष,दिव्य राठी,कैलाश भंडारी ,विमल मूंदड़ा,विनोद मोदी,प्रदीप लोहिया ,अनिल भट्टड,श्याम खेतावत,पारसमल गुल्लेछा,मूलचंद सालेचा,गवरी देवी , पुष्पा देवी,उषा,शिल्पी,हिमाक्षी राठी, कोशल्या, शशीबाला,मधुबाला , विनिका तोषनीवाल,सीमा भंडारी , मंजू नवाल ,मनाली भट्टड़,गरिमा लोहिया इत्यादि रहे।