ऋषि पंचमी पर माहेश्वरी समाज ने मनाया रक्षाबंधन

Pali/ऋषि पंचमी पर माहेश्वरी समाज ने मनाया रक्षाबंधन ।
पाली/माहेश्वरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष विमल मूंदड़ा ने बताया ऋषि पंचमी के दिन माहेश्वरी समाज के सदस्यों द्वारा रक्षाबंधन मनाया जाता है, इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधकर उनकी रक्षा एवं खुशहाली की कामना करती है। इस मौके पर परिवार जन मौजूद रहे।
आखिर क्यों मनाते है यह पर्व
माहेश्वरी समाज में ऋषि पंचमी के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की परंपरा है. ऐसा इसलिए है कि माना जाता है कि जब माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई, तब माहेश्वरी समाज के गुरुओं ने इसी दिन रक्षासूत्र बांधा था. यह रक्षासूत्र मौली के पचरंगी धागे से बना होता था और उसमें सात गांठें होती थीं. आगे चलकर इसी रक्षासूत्र ने राखी का रूप ले लिया।