नंदीशालाओं खोलने के लिये निविदा आमंत्रित

नंदीशालाओं खोलने के लिये निविदा आमंत्रित
पाली 8 /सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित/बेसहारा नर गौवंशों के संरक्षण के लिये 28 अगस्त को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय गोपालन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार पाली जिले की 7 पंचायत समितियों (रोहट, रानी, बाली, देसूरी, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, जैतारण) में पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला खोले जाने के लिये निविदा प्रक्रिया अब 9 सितम्बर से प्रारम्भ हो रही हैं। नंदीशाला के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। । यह जानकारी पशुपालन विभाग पाली,के संयुक्त निदेशक डॉ मनोज कुमार पंवार ने दी।