पाली लोक सभा चुनाव के लिए नया चेहरा स्वस्थ छवि का होगा

पाली लोक सभा चुनाव के लिए नया चेहरा स्वस्थ छवि का होगा
पाली । द भास्वर टाईम्स News network
अभिमन्यु पुनिया विधायक सांगानेर, पहुंचे पाली जहा काग्रेस कार्यकर्ताओ ने संबोधित किया।आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियां के लिए सभी कार्यकर्ताओ से मिले और पाली में कई उम्मीद्वारो के नामांकन लिए गया।वर्जन pali सांगरिया विधायक विनय पुनिया ने बताया कि पाली में कई चेहरे है। चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ताओ को पार्टी चुनाव लड़ाती हैं।
पाली काग्रेस से सबसे ज्यादा आवेदन आए है अभी तक 26से 27 चुनाव के लिए आवेदन आ चुके है।पाली में कई चमकते चेहरे है यहां के पूर्व मंत्री ,विधायक, नगर सभापति, प्रधान, पार्षद आदि भी पाली के है। जो कार्यकर्ता धरातल पर मेहनत करता है उसे पार्टी टिकट देती है। इस बार पाली में नया चेहरा एवम स्वस्थ छबी का चेहरा होंगा।