बैड टच का कराया मामला दर्ज

बैड टच का कराया मामला दर्ज
बैड टच का कराया मामला दर्ज

बैड टच का कराया मामला दर्ज

 शिक्षक की संपति पर क्या चलेगा बुलडोजर प्रिसिंपल ने शिक्षक के खिलाफ बैड टच का कराया मामला दर्ज 

दौसा, शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जी हां ग्राम भंडाना के उच्च माध्यमिक स्कूल का मामला सामने आया है। जहां शारीरिक शिक्षक ललिता कुमारी छात्राओं को गुड टच और बैड टच का प्रशिक्षण दे रही थी तभी स्कूल के ही किसी स्टाप के व्यक्ति ने उनका वीडियों बना लिया। शारीरिक शिक्षक ने गले के नीचे हाथ लगाने को बैड टच बताया तभी छात्राएं बोली कि ऐसा तो हमारे साथ रोज होता है। छात्राओं के इस बयान के बाद शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। छात्राओं ने शिक्षक रामकरण शर्मा पर आरोपी लगाया इस पर प्रिसिंपल ओमप्रकाश शर्मा ने महिला थाने में शिक्षक रामकरण शर्मा के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा दिया। गौरतलब है शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि शिक्षा के मंदिरों में इस तरह के दुराचार की घटना सामने आती है तो आरोपियों को किसी सूरत में बख्शा नही जाएगा। इधर सीडीईओ गोविंद राम माली और डीईओ घनश्याम मीणा अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं के लिखित बयान लिए। छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। डीईओ घनश्याम मीणा ने बताया कि शिक्षक रामकरण शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी शिक्षक पर कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप है इधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने मंगलवार देर रात तक पीड़ित बालिकाओं के बयान लिए। वहीं पुलिस ने स्कुल स्टाप के भी बयान लिए। मामले की जांच का जिम्मा डिप्टी एसपी कालूराम मीणा को सौंपा दी गई है।