1 माह पूर्व हुई चोरी का राजफाश 1 आरोपी गिरफ्तार।

1 माह पूर्व हुई चोरी का राजफाश 1 आरोपी गिरफ्तार।


1 माह पूर्व हुई चोरी का राजफाश 1 आरोपी गिरफ्तार।
 
पाली/राजस्थान(द भास्वर टाईम्स न्यूज नेटवर्क)

गत माह रानी थाना क्षेत्र के भादरलाउ में हुई चोरी की वारदात का राजफाश ।  पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि    8 मार्च को प्रार्थी बाबूलाल पुत्र पुखराज जाति ब्राहम्ण निवासी भादरलाउ ने पुलिस थाना रानी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि हमारा परिवार दिनांक 08.02.2024 को किसी सामाजिक काम से चिरपटिया गांव, मारवाड़ जंक्शन गये हुए थे और घर में पीछे एक पुत्र एवं पुत्र वधु थे।

दिनांक 15.02.2024 को जब हम वापस आए और चैक किया तो घर से 5000 रूपये नगद, सोने की कंठी, एक झूमरझेला सेट, एक टीका, एक रखड़ी सेट, कान के झुमके, एक हार सेट, एक चेन व चार अंगूठियाँ इत्यादि घर से गायब थे। इतने दिनों तक घर में ही पूछताछ की परन्तु कहीं पर भी नहीं मिलने पर रिपोर्ट पेश की।

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने गम्भीरता दिखाते हुए पुलिस टीम के चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली एवं राजेश यादव वृताधिकारी वृत बाली के निर्देशन में रानी थानाप्रभारी पन्ना राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

इस दौरान अनुसंधान पारम्परिक एवं गैर पारम्परिक तरीके से संदिग्धों पर निगरानी रखी गई । तो राकेश पुत्र मांगूसिंह उम्र 19 साल निवासी भादरलाउ पुलिस थाना रानी की गतिविधियाँ संदिग्ध प्रतीत हुई, जिस पर निगरानी रखी गई।

इसी दौरान राकेश मुम्बई भाग गया। थानाधिकारी रानी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सांता कूज, मुम्बई से समन्वय स्थापित कर राकेश को दस्तयाब किया गया।

जांच अधिकारी आशाराम हैड कानि. पुलिस थाना रानी के नेतृत्व में टीम भेज कर दस्तयाब कर लेकर आए और सघन पूछताछ प्रारम्भ कर जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया एवं पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर माल बरामद किया गया ।

बरामद माल का विवरण

अनुसंधान से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की निशांदेही से बरामद स्वर्ण आभूषण एक कण्ठी, एक सोने की चेन, एक रखड़ी सेट, चार अंगूठियों, जोड़ी कानों के पत्ते, 3 छोटी साईज की नाक की फौणी,एक जोडी झूमर झेला, दो अब तक प्रकरण में चुराए गए माल में से 105 ग्राम स्वर्ण आभूषण (डोरी एवं नगो सहित)(85 प्रतिशत) बरामद हो चुकी है। अन्य एक आईटम की बरामदगी के प्रयास जारी है। साथ ही अन्य चोरियों के सम्बंध में आरोपी से पूछताछ जारी है।

पुलिस टीम की कार्यवाही

पन्ना राम थानाधिकारी रानी,आशाराम हैड कानि. 366,राकेश कानि. 180,अशोक कुमार कानि. 1596,विजेन्द्र कानि. 1655 इस टीम के अलावा संजय कल्हाटकर उप निरीक्षक, पुलिस थाना सान्ता कूज, मुम्बई की भी विशेष भूमिका रही।