संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह लोकसभा चुनाव को लेकर किया दौरा

संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह लोकसभा चुनाव को लेकर किया दौरा
(द भास्वर टाईम्स समाचार पत्र न्यूज नेटवर्क)
पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह पाली संभाग मुख्यालय में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भयमुक्त ,स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए विभिन क्षेत्रो का दौरा कर निरीक्षण किया और मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बुधवार को निम्बली चेक पोस्ट पर पहुंच कर वहॉ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहट में पोलिंग बूथ को देखा वहाँ मतदाताओ व मतदान के लिए पानी ,बिजली, आदि सुविधाओ का का जायजा लिया। ओर एसएसटी 2 का निरीक्षण कर मोके पर मौजूद कार्मिको को आवश्यक निर्देश दिए।