अलख मंदिर व धारेश्वर स्टेशन पर लगे परिंडे

अलख मंदिर व धारेश्वर स्टेशन पर लगे परिंडे
बाली (मांडा ) अलख मंदिर व धारेश्वर स्टेशन पर अध्यापक नाथू सिंह भाटी स्टेशन अधीक्षक बलदेव राम जाखड़ के सानिध्य में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शांति एवं पर्यावरण का संदेश देने हेतु भामाशाह हनुमान राम देवासी पुत्र मिश्रु राम द्वारा परिंडे उपलब्ध कराने पर लगाए भगवान बुद्ध द्वारा मानवता एवं पशु पक्षियों की सेवा पर जोर दिया गया उपस्थित रहे बलदेव राम जाखड़ स्टेशन अधीक्षक ,अध्यापक नाथू सिंह भाटी विनोद पुजारी प्रमोद यादव गौरव वास्तव नरेंद्रयादव एवंआदि उपस्थित रहें।