महिलाओ के साथ हुई चैन लूट की वारदातो का पुलिस ने पर्दाफाश कर 6महीला ,2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

महिलाओ के साथ हुई चैन लूट की वारदातो का पुलिस ने पर्दाफाश कर 6महीला ,2 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
पाली , पुलिस अधिक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि 1मार्च को करीबन 12.30 बजे नया बस स्टैंड पाली पर एक महीला के साथ बस में चढ़ते समय गले में पहनी सोने की चैन लूट हुई प्रार्थी के रिपोर्ट के आधार पर हुई वारदात की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर कार्यवाही सुरू कर दी गईं कोतवाली पुलिस थाना टीम ने जांच पड़ताल कर मात्र 1 घंटे के भीतर ही महिलाओ की पहचान कर लगातार पीछा कर बर- ब्यावर से दस्तयाब किया। हनुमानगढ़ की बावरिया गैंग की 6 महिला एवम 2 पुरुष सहित कुल 8 अभियुक्त को गिरफतार गया है। साथ ही स्कोर्पियो गाड़ी भी बरामद कि गई।पुलिस ने गहन पूछताछ में पाली,स्वरूपगंज ,सिरोही, सोजत, बीकानेर, जोधपुर, से दर्जन भर से अधिक वारदात कबूली है।