अवैध शराब बेचते महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अवैध शराब बेचते महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दौसा। जयपुर हाईवे पर स्थित जिरोता मोड़ के पास हाईवे पर अवैध शराब बेचते एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो सदर थाना क्षेत्र का हैं। कैसे थाना क्षेत्र में एक महिला थड़ी की दुकान के अंदर से दिन दहाड़े अवैध रूप से शराब बेच रही हैं। हालांकि सदर थाना पुलिस का दौरा इस क्षेत्र में रहता हैं। बावजूद इसके यहां पर अवैध रूप से शराब बेचना समझ से परे हैं। वायरल वीडियो के अंदर बेची जा रही अवैध शराब के बारे में जब जानकारी पता की तो यह सामने आया कि महिला अपनी दुकान यानि थड़ी में गुटखा, कुरकुरे, बिस्किट आदि के अलावा कई साल से देशी शराब के पावे बेचती आ रही है।गुटखे की दुकान पर महिला के अलावा एक पुरूष और बैठता हैं। दोनों मिलकर गुटखा बिस्किट और कुरकुरे आदि के अलावा देशी शराब के पावे सुबह से लेकर शाम तक बेचते हैं। इस थड़ी के पास तीन से चार दुकान मीट की दुकाने भी संचालित हैं। जानकारी के अनुसार सरकार ने शराब बिक्री के लिए नियमानुसार लाइसेंस जारी किए हैं। ताकि शराब की बिक्री सरकार के निर्धारित मापदंड अनुसार हो सके इसकी पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग को दी हैं। लेकिन जयपुर हाईवे पर स्थित जिरोता मोड़ जो ग्रामीण क्षेत्र में आता है जहां दिन दहाड़े अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही हैं। अवैध शराब बिक्री पर शासन प्रशासन का कोई नियंत्रण नही हैं। कई साल से अवैध शराब बेची जा रही है। सरकार ने शराब विक्रय के लिए निर्धारित मानदंड पर ठेकेदारों को लाइसेंस दिए हैं। लेकिन आबकारी विभाग की लापरवाही कहे या सांठगांठ से हाई-वे पर दिन-दहाड़े अवैध शराब बिक्री हो रही हैं।