पाली अवैध डोडा पोस्त से भरी कार पकड़ी, तस्कर मोहित सिंह गिरफ्तार।

पाली अवैध डोडा पोस्त से भरी कार पकड़ी, तस्कर मोहित सिंह गिरफ्तार।

पाली अवैध डोडा पोस्त से भरी कार पकड़ी, तस्कर मोहित सिंह गिरफ्तार।

पाली/राजस्थान (द भास्वर टाईम्स न्यूज नेटवर्क)

पाली-कार में अवैध डोडा पोस्त परिवहन करते एक तस्कर गिरफतार व घटना में प्रयुक्त अल्टो कार जब्त । कुल 44 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद चूनाराम जाट आई.पी.एस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही अभियान व राज्य सरकार के 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत विपीन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली. राजुराम चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निर्देशानुसार अनिल कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर पाली की टीम द्वारा माफिक इतला के नांकाबदी के तहत दिनांक 13. 03. 2024  को एन. एच 162 पर रामासिया गांव के पास नाकाबंदी के दौरान सुमेरपुर से पाली की तरफ आ रही अल्टो कार को रुकवाकर तलाशी लेने पर अल्टो कार में 44 किलोग्राम डोडा पोस्त पाया गया। जिस पर कार चालक मोहितसिंह के कब्जे से अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया। डोडा पोस्त की अनुमानित बाजार कीमत करीबन 02 लाख रुपये है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।

गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण :- 

01. मोहितसिह पुत्र धीमाराम उम्र 28 साल निवासी भगतासनी पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर कमिश्नरेट

गठित टीमः-

1. शिवनारायण उनि पुलिस थाना सदर पाली।

2. नवलाराम एचसी 132 पुलिस थाना सदर

3. धुडाराम कानि 1188 पुलिस थाना सदर

4. सुरेश कानि 565 पुलिस थाना सदर

5. पुरखाराम कानि 116 पुलिस थाना सदर

6. ज्ञानचन्द कानि 1063 पुलिस थाना सदर

7. मादाराम कानि 1333 पुलिस थाना सदर

8. बीरबल कानि 286 पुलिस थाना सदर

9. कमलेश कानि 1687 पुलिस थाना सदर