यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सीआई सरोज जी बैरवा के नेतृत्व में व्यापारियों से की समझाइश।

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सीआई सरोज जी बैरवा के नेतृत्व में व्यापारियों से की समझाइश।
मारवाड़ जंक्शन/राजस्थान(द भास्वर टाईम्स न्यूज नेटवर्क)
शहर में बुधवार को पुलिस थाने की सीआई सरोज बैरवा के नेतृत्व में मुख्य बाजारों में यातायात को सुचारू बनाएं रखने को लेकर पुलिस दल के साथ बाजारों में दुकानों से बाहर रखे सामानों को सीमा परिधि में रखने को लेकर व्यापारी से समझाईश की गई ।
पुलिस थाना अधिकारी बैरवा ने सभी को समझाया कि बाजार के यातायात को आवागमन के रूप में सुचारू बनाए रखने को लेकर अपनी दुकानों के सामानों को सीमा परिधि में ही रखें जिससे आवागमन सुचारू हो सके।
व्यापारियों ने विश्वास दिलाया कि दुकान की सीमा परिधि में ही सामान रखकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में हम सभी का सहयोग रहेगा ।
बाजारों में कई वाहन चालकों को भी बाजारों में व्यवस्थित रूप से खड़े रहने के लिए समझाई की गई।
इस मौके पर द्वितीय थानाधिकारी अमरा मीणा , हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल उपस्थित थे।