पाली विधायक ने पाली विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई का कराया समाधान

पाली विधायक ने पाली विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई का कराया समाधान ।
पाली/पाली विधान सभा के विधायक भीमराज भाटी ने प्रेस नोट जारी कर बताया की पाली विधान सभा ने विद्युत सप्लाई में लगातार वोल्टेज की कमी को देखते हुए बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर वाल्टेज बढ़ाने के कदम में जनता को राहत देने के स्वीकृति आदेश करवाए जिससे भीषण गर्मी में जब विद्युत आपूर्ति नही होती है तब लोगो को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं लेकिन अब लोगो को राहत मिलेगी।
इस प्रकार इन स्थानों पर स्वीकृति कराई गई
- पाली सुमेरपुर रोड पर 100 kv
- ट्राँसफार्मर, रोहट के चेंडा गांव में 40 kV
- ट्राँसफार्मर रोहट के पाच पदरीया में 25 kV
- गौरी मां गुजरो का ढाणा निंबली उरा में 10 kV ट्राँसफार्मर और विद्युत लाइन लगवाने की स्वीकृति जारी करवाई भाटी ने बताया कि रोहट के भींडर और देवान गांव में भी ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाने के प्रयास जारी है। जिससे आम जन को राहत मिल सके।