जिले में साप्ताहिक समीक्षा हुईं बैठक

जिले में साप्ताहिक समीक्षा हुईं बैठक
द भास्वर टाईम्स News network ( Dk@pali)

जिले में साप्ताहिक समीक्षा हुईं बैठक

द भास्वर टाईम्स News networkपाली(dk@pali) जिला कलेक्टर मंत्री ने बैठक में सभी विभागों के कार्यो व प्रगति की समीक्षा की जिनमें सौ दिवसीय कार्य योजना,जल जीवन मिशन,पंचायतों में चल रहे विकास कार्य, स्वच्छ भारत मिशन,नरेगा,एमपी एमएलए क्षेत्रीय विकास निधि के तहत चल रहे विकास कार्य,अन्नपूर्णा रसोई योजना तथा जिले में विद्युत वितरण को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद के सीवरेज संबंधी कार्यों एवं पीएम स्वनिधि योजना से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने सीएमएचओ से मौसमी बीमारियों टीबी, सिलिकोसिस तथा आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में जानकारियां लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला कलेक्टर मंत्री ने संपर्क पर दर्ज प्रकरणों जिसमें आमजन की परिवेदना, समस्याओं से सम्बंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में एडीएम सीलिंग जब्बरसिंह ,सीईओ जिला परिषद दीप्ति शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकरी रहे।