पत्रकार हितो के लिए मुख्यमंत्री के नाम इंडियन फैडरेशन ऑॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने सोंपा ज्ञापन

पत्रकार हितो के लिए मुख्यमंत्री के नाम इंडियन फैडरेशन ऑॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट ने सोंपा ज्ञापन
द भास्वर टाईम्स न्यूज नेटवर्क
The Bhaswsar Times News Network
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ ने अपने हित - अधिकारों के लिए उठाई मांग
सोजत सिटी. इंडियन फैडरेशन ऑॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड सोजत द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ को गुरूवार को ज्ञापन देकर पत्रकारों के हितो के लिए मांग उठाई गई।
आईएफडब्ल्युजे उपखंड संघ अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने मुख्यमंत्री के नाम सोंपे ज्ञापन में बताया कि पत्रकार लोकतंत्र में चौथा स्तम्भ कहा जाता है लेकिन पत्रकारों के अधिकारों व हितों के लिए सरकार गंभीर नही है। ज्ञापन में सोजत उपखंड स्तर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय खोलने, सोजत नगरपालिका व सोजत रोड नगर पालिका एवं बड़ी ग्राम पंचायतों में सक्रिय पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध करवाने, रोड़वेज एवं प्राइवेट तथा अनुबंधित बसों में आवागमन के लिए निशुल्क पास बनवाने, प्रिंट मीड़िया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीड़िया से जुड़े पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, हाईवें पर टोल नाका के लिए टोल फ्री सुविधा उपलब्ध करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर अपना मांग पत्र सोंपा है। मुख्यमंत्री सहित ज्ञापन की प्रति राज्य सभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद पी.पी. चौधरी, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना,प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली, विधायक शोभा चौहान, उपखंड अधिकारी मांसिगाराम जांगिड़, पालिकाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी, एलएनटी पाली सहित उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। ज्ञापन देने वालो आईएफडब्ल्युजे के राजेन्द्रसिंह दुदौड़, दिलखुश गहलोत, प्रकाश राठौड़, भुवनेश टांक, चेतन व्यास, मीठालाल पंवार, संजय परिहार, भवानीसिंह बागावास, महावीर गहलोत, अजय जोशी, अशोक गहलोत, ओमप्रकाश बौराणा, अकरम खां, हरीश गहलोत, ताराचंद गहलोत, गजेन्द्र गहलोत, अब्दुल समद राही सहित उपखंड क्षैत्र के कई मीडियाकर्मी मौजूद थे।