क्रू रोवर्स ने चलाया एक पेड़ मां के नाम अभियान

Crew,Rovers,launched,a,tree,the,name,mother,campaign

क्रू रोवर्स ने चलाया एक पेड़ मां के नाम अभियान
कुमार बगीची प्रांगण में पेड़ लगाते लोग

क्रू रोवर्स ने चलाया एक पेड़ मां के नाम अभियान

बांदीकुई/दौसा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स व गाइड्स जिला दौसा के स्थानीय संघ बांदीकुई के डॉ. भीमराव अंबेडकर ऑपन रोवर क्रू ने रविवार को कुम्हार मोहल्ले मे स्थित कुमार स्वामी की बगीची प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत् पौधारोपण किया।

इस अवसर पर एचडब्ल्यूबी रोवर स्काउट लीडर राकेश निहालपुरा ने बताया कि उप-राष्ट्रपति अवॉर्ड अन्तर्गत रोवर्स को सामुदायिक सेवा और सामुदायिक विकास परियोजनाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु गतिविधि आयोजित की गई।

इस दौरान एडवांस सहायक रोवर स्काउट लीडर मोहसिन खांन के नेतृत्व में राज्य पुरस्कार अवॉर्डी राकेश प्रजापत, खेमराज सैनी, संजय जाटव, संजय प्रजापत, निपुण अवॉर्डी योगेश रूपवानी, यादवेन्द्र बंधु और भानु सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।