बगड़ी में महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

बगड़ी में महिला जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
बगड़ी नगर। कस्बे में गुरुवार को हीरामोती भवन में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर महिला जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्थानीय पुलिस थानान्तर्गत कार्यरत महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र व ड्रीम पावर सोसायटी, भीलवाड़ा तथा महिला अधिकारिता विभाग,पाली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में महिला सुरक्षा केंद्र प्रभारी दुर्गा सेन व गुणवंती पंवार ने उपस्थित महिलाओं को अपने अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं व कानून की जानकारी दी साथ ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने व सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की भी अपील की। इस अवसर पर शारदाकंवर चावड़ा,पुष्पा सोनी,मधुबाला पंचारिया,संतोष पंवार,प्रेमकंवर राजपुरोहित, मुन्नीदेवी शर्मा, हेमलता छीपा,प्रेमलता सोनी,पदमा छीपा,रेखा सोनी,ललिता सेन व दीपिका सेन आदि मौजूद थी। कार्यशाला में समाजसेवी राजेंद्र पोकरना, निर्मलसिंह चावड़ा,धर्मेंश गर्ग, सुरेंद्र सेन,दिनेश पंवार,कंवरलाल छीपा,हिम्मताराम व जुगलकिशोर पंवार ने भी सहभागिता निभाई। इस दौरान ग्राम विकास समिति की ओर से महिला सुरक्षा केंद्र प्रभारी दुर्गा सेन व गुणवंती पंवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।