पाली-बगड़ी नगर थाना क्षैत्र मे किसानों की फसल रायड़ा (अनाज) चोरी के 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पाली-बगड़ी नगर थाना क्षैत्र मे किसानों की फसल रायड़ा (अनाज) चोरी के 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Police arrested two accused of stealing farmers' crop Raida (grain) in Pali-Bagri Nagar police station area.

पाली-बगड़ी नगर थाना क्षैत्र मे किसानों की फसल रायड़ा (अनाज) चोरी के 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

पाली/राजस्थान- बगड़ी नगर  पुलिस थानाधिकारी ने किसानों के खेत गोदामो कुओं से फसल अनाज चोरी करने वालो को पकड़ने में सफलता पाई है, दिनांक 29.02.2024 को रात्रि में रायडा (अनाज) चोरी की वारदात का खुलासा 02 मुल० गिरफ्तार।
चुनाराम जाट आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि विपिन शर्मा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पाली, देरावरसिंह सोढा वृताधिकारी वृत सोजत के निकटतम सुपरविजन में जिले में बढ़ती हुई चोरी व नकबजनी की वारदातों को देखते हुयें, अशोकसिंह उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर के नेतृव्य में एक टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम द्वारा दिनांक 29.02.2024 को रात्रि में प्रार्थी उंकारराम पुत्र अण्दाराम जाति गाडोलिया लौहार निवासी हरियामाली पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली के खेत से चोरी हुई 07 रायडे की बोरी पर मुकदमा नम्बर 55 दिनांक 07.03.2024 घारा 379 भादस पीएस बगडीनगर में दर्ज कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर मुल० पुरणसिंह पुत्र गुणेशसिंह निवासी बडलिया सारण पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली, मुल० मुकेशसिंह पुत्र नेमसिंह निवासी मुडीया सारण पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली को गिर० किया गया है। उक्त मुल० से प्रकरण हाजा में माल बरामदगी के प्रयास जारी है।


गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण :-

1. मुल० पुरणसिंह पुत्र गुणेशसिंह निवासी बडलिया सारण पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली राज०
2. मुल० मुकेशसिंह पुत्र नेमसिंह निवासी मुडीया सारण पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली राज०


कार्यवाही टीम :-

1. अशोकसिंह उ०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली
2. प्रहलादसिंह स०उ०नि० पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली (विशेष भूमिका)
3. माधुराम एचसी न० 179 पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली
4. प्रकाश कानि० न० 153 पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली
5. जगदीश कानि० न० 1099 पुलिस थाना बगडीनगर जिला पाली