गर्भवती महिला से दुष्कर्म और हत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में की तोडफोड़, लगाई आग

गर्भवती महिला से दुष्कर्म और हत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों में की तोडफोड़,लगाई आग
दौसा। गर्भवती महिला से दुष्कर्म और हत्या के मामले में मेहंदीपुर बालाजी के नांदरी गांव में गुरुवार रात ग्रामीणों ने गांव में जमकर उत्पाद मचाया और हत्या के आरोपी के घरों में तोड़फोड़ कर घरों में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने जमकर पथराव किया। इस बीच पथराव में पुलिस की एक गाड़ी में तोड़फोड़ हुई। हालाँकि आगजनी की घटना के दौरान चारों घरों के लोग पहले ही मौके से भाग गए थे। मौके पर रातभर भारी संख्या में आरएसी और पुलिस का जाप्ता गांव में तैनात रहा। लेकिन अभी भी नांदरी गांव में तनावपूर्ण हालात है। जानकारी के अनुसार रेप और मर्डर से गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो मीटिंग की और फिर मीटिंग में हमले का फैसला किया। इस पूरे घटनाक्रम में आगजनी करने वाले तीन लोग भी झुलस गए हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर और सिकंदरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन उन पर भी पथराव किया। रातभर से ही गांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल और मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। 28 अप्रैल को नांदरी गांव के एक युवक ने जगराम युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। कि जगराम युवक उसकी पत्नि को 27 अप्रैल को किसी कार्य की कहकर ले गया था। इसके बाद पुलिस को 29 अप्रैल को लापता महिला का शव खेत में मिला था। मृतका के पति ने हत्या कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जगराम मीणा ने दुष्कर्म के बाद उसकी पत्नि की हत्या कर दी। मृतक महिला 6 महिने की प्रेग्नेंट भी थी पुलिस ने आरोपी जगराम मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा को 1 मई को गिरफ्तार किया था। इस आगजनी मामले में पुलिस ने अबतक 25 लोगों को डिटेन किया है। एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। किसी भी उपद्रवी को बक्शा नही जाएगा।