सोजत के समाजसेवी डॉ महेश सोनी को किया जोधपुर सूर्यनगरी में फेमिना वेलफेयर सोसायटी द्बारा किया सम्मानित

सोजत के समाजसेवी डॉ महेश सोनी को किया जोधपुर सूर्यनगरी में फेमिना वेलफेयर सोसायटी द्बारा किया सम्मानित
सोजत सिटी - फेमिना वेलफेयर सोसायटी गणगौर महोत्सव, सर्वजाती सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्मान समारोह - 2024 में ( शिवगढ़ रिसोर्ट जोधपुर ) में सोजत के समाजसेवी व भामाशाह डॉ महेश सोनी को सूर्य नगरी जोधपुर में समाजसेवा के कार्य में सम्मानित करते हुए फेमिना वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष रश्मि चौहान, सचिव मीनाक्षी सोनी, जोधपुर के समाजसेवी शिवकुमार सोनी, पंकज शर्मा, सिद्धी कुमारी समाज सेविका द्बारा सोजत के समाजसेवी डॉ महेश सोनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। एवं डॉ महेश सोनी ने बताया कि आज में इस मुकाम तक पहुंचा हु वो मेरे पापाजी का आशीर्वाद है। हाल ही में डाॅ महेश सोनी एक साल में 24 बार समाजसेवा के कार्य में सम्मानित हो चुके हैं। डॉ, महेश सोनी हर समय समाजसेवा में आगे रहते हैं। एवं डॉ महेश सोनी ने फेमिना वेलफेयर सोसायटी की पुरी टीम का आभार जताया।